जब भी दोस्ती की बात आती है तो हमे ऐसे दोस्त चहिये जो हमेशा एक दुसरे को समझे इसलिए जब भी दोस्त बनाये सोच समझ कर बनाये
जब हमेकिसी काम में मन नही लगता हम बहाने बनाने लगते है आपको जल्दी ही इसको छोड़ देना चाहिए
कभी - कभी हम किसी को न चाहते हुए भी हाँ कहना पड़ता है और इस हाँ के चक्कर में भरी नुकसान भी हो जाती है आप इससे बचे |
कभी कभी हम अपने आप को इतना नुकसान पंहुचा लेते है की उस नुसान के बारे में सोचते रहते है जिससे हमारे आने वाला कल भी बर्बाद हो जाता है
ऑफिस में बॉस ने कुछ बोल दिया इसके वजह से हम आने वाला टाइम भी दुःख में ही गुजरते है अगर आप भी ऐसा ही करते है आपको ये छोड़ देना चाहिए