You are currently viewing eSHRAM Portal Register online, Eligibility, Benefit How to Apply?
eSHRAM Portal Register online

eSHRAM Portal Register online, Eligibility, Benefit How to Apply?

ई-श्रम कार्ड क्या है? (eShram card Kya Hai)

What is E-Shram card: ऐसे सभी श्रमिक, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे है और जिनका डेटा केंद्र सरकार के पास उपलब्ध नही है उनका एक डेटाबेस तैयार किया जाये और उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जाये। उसके लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (eshram Portal) की शुरुआत की है.

दरअसल ई-श्रम कार्ड के जरिए आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे. खासतौर पर इस UAN Number से श्रमिकों को एक अलग पहचान मिलेगी और यह ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) पूरे देश में मान्य भी होगा. यहाँ पर बहुत सारे लोग पूछते है की असंगठित श्रमिक क्या है? या असंगठित श्रमिक किसे कहते है?

असंगठित श्रमिक का मतलब क्या है? Unorganized workers ka matlab kya hai?

कोई भी श्रमिकयाकामगार जो घर पर काम करता हो, खुद से काम करने वाला कर्मचारी या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला दिहाड़ी मजदूर हो या EPFO तथा ESIC का सदस्य नहीं हो, असंगठित श्रमिक कहलाता है। असंगठित श्रमिक शब्द की परिभाषा असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के तहत दिया गया है.

Leave a Reply