हेल्लो दोस्तों आपका फिर से स्वागत है आज के इस Article में, हम सभी जानते है, की पैसा हमारी जरूरत नही बल्कि जीवन जीने का सहारा है जिसके बिना जीवन जीना संभव नही है इसीलिए लोग पैसे कमाने के नये–नये तरीके रोज खोजते रहते है। ऐसा ही एक तरीका है Upstox से पैसा कमाने का, जो कि एक बहुत अच्छा ही तरीका है।
आज हम आपको बतायेगे की Upstox App क्या है? Upstox क्या है in Hindi, Upstox में आप अपना Demat & Trading Account कैसे खोल सकते है? What is Upstox in Hindi? Upstox में कौन Account खोल सकता है? -upstox open account & upstox trading.
Upstox क्या है? (What is upstox in hindi)
Upstox एक Online Stock Trading और Investment Plateform है, जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई में है। यह इंडिया का Largest Discount Broker है। Upstox के पास 20 lakh+ active user है ये कंपनी को 2008 में स्टार्ट किया गया था।
जब company की शुरुआत हुयी थी तो इसका नाम RKSV Securities Pvt Ltd था। श्री रवि कुमार और रघु कुमार इस upstox broker के Founder हैं। इन दोनों ने ही मिलकर इस कंपनी को बनाया था। 2021 से यह कंपनी top trending apps की लिस्ट में शामिल है क्युकी इसका refer and earn प्रोग्राम बहुत ज्यादा powerful है।
इस कंपनी में रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े कम्पनिया और इन्वेस्टर इसमें पैसे लगाए है. यह बहुत सारे Services Provide करता है। जैसे –
- Mutual Fund Investment
- Equity Trading
- Currency Trading
- Commodity Trading
” रतन टाटा के अनुसार – We are backed by some of the best in the industry “
Why Upstox is the best? (Upstox ही क्यों बेस्ट है?)
Upstox हमे Easy to use, paperless, free demat account ऑफर करता है जिसका मतलब है की आप बिना समय गवाए आप Online Stock Trading start कर सकते है। ये उनके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है, जो Trading स्टार्ट करना चाहते है।
Upstox में ऐसे बहुत सारे unique features है, जो एक Best Trading App में होना चाहिए जैसे –
Upstox Price Alert
इसमें एक पहला unique features Price Alert का है कस्टमर अपना Price सेट कर सकते है, इसमें जो Price अलर्ट होता है। वो increasing तथा decreasing दोनों होता है। ये अलर्ट फ़ोन पर भी भेज दिया जाता है ताकि कस्टमर हमेशा अपडेट रहे।
Upstox Stop Loss
Stop Loss, Upstox का एक बहुत ही अच्छा features है। कस्टमर अपना Stop Loss सेट कर सकते है। अब ये समझने वाली बात है की ये Stop Loss क्या होता है? Stop Loss ऑर्डर एक स्टॉक को बेचने के लिए दिया गया ऑर्डर होता है। जब वह stock एक निश्चित Value पर पहुचता है। तो वह automatically sell हो जाता है। जिससे की कस्टमर का loss न हो पाए।
24 hour Order Placing
जैसे की हम सभी जानते है की Share Market, 24 घंटे नही चलता। ये कुछ टाइम के लिए Closed भी होता है। लेकीन Upstox में ऐसा नही होता यहाँ पर मार्किट closed होने पर भी share, buy या sell कर सकते है जब मार्किट open होता है तब order place हो जाता है।
All in One
Upstox में एक ही जगह stocks, mutual funds, IPO & SIP मे Invest कर सकते है।
Upstox में कौन Account खोल सकता है?
आज के समय में बहुत कम online trading companies है, जो Free में Demat account खोलने का मौका देती है। Upstox भी free में खाता खोले का मौका दे रही है। Upstox में खाता खोलने के लिए आपका उम्र कम-कम 21 साल का होना चाहिए। Upstox में Account खोलने के लिए आपके पास PAN Card, Mobile linked Aadhar Card Passport या Voter ID card तथा Bank का Passbook होना चाहिए।
✅ What is Cryptocurrency ? – (क्रिप्टोकरंसी क्या है?)
✅ What is Loan? – लोन क्या होता है ? Types of Loan in Hindi
✅ What is Gold Loan (गोल्ड लोन) : Get Loan Against Gold
Upstox open account (Upstox में Demat खाता कैसे खोलें?)
Share Market में Stock Broker के दो प्रकार होते है। पहला Full Service Broker और और Discount Broker. देखिये, Discount Broker एसे Broker होते है, जो की बहुत कम Brokerage लेकर Trading करने की सुविधा देता है।
Upstox में खाता खोलने के लिए पहले निचे दिए गये लिंक पर Click करके Upstox Mobile app Download करना होगा।
उसके बाद आपको Upstox में अपना Online Demat account खोलने के लिए इन चीजो की आपको जरूरत पड़ेगी :
- PAN card.
- Mobile-linked Aadhar Card
- Passport & Voter ID card & Driving license
- Any identity card which is issued by the Central or State government.
- Live Sing और Live Photo.
- Bank Passbook
यहाँ आप मोबाइल नंबर तथा Email ID से Login कर लेना है….. Click here to know more
Upstox Details in Hindi – What is upstox in hindi
Main Feature | Upstox की पूरी जानकारी |
Name of App | Upstox App |
Category | Mutual Fund Investment Equity Trading Currency Trading Commodity Trading |
Play Store Rating | 4.6 Rating (Rated for 3+) |
Total Downloads | 10M+ (more than 1 crore) |
App Downloading Link | Upstox Mobile App Download |
Refers & Earn Earning | Avg. 800 per Refers |
Upstox account opening fee | Zero Rupees |
Upstox Customer Care Number | +91-22-6130-9999 (Toll-free number) |
Position top trending apps | 2 |
Upstox Founder Name | Mr. Ravi Kumar and Raghu Kumar |
FAQs
Upstox पर Trading कैसे करे?
Upstox में Trading करने के लिए आपके पास स्टॉक मार्केट के विषय में कुछ basic knowledge होना बहुत ही जरुरी है। साथ ही साथ trading सम्बंधित terms को भी समझना होगा। जैसे की – Limit Order, Market Order, Stop Loss तथा Target Price.
Share Market का opening टाइम 9 बजकर 15 मिनट (9:15) का है। जबकि Closing टाइम 3 बजकर 15 मिनट का है दो दिन मार्किट Closed रहती है। Sunday तथा Saturday इस दिन आप को आप शेयर ना खरीद सकते है और ना ही बेच सकते है।
What is upstox in hindi
Upstox एक Online Stock Trading और Investment Plateform है, जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई में है। यह इंडिया का Largest Discount Broker है। Upstox के पास 20 lakh+ active user है
Upstox का मालिक कौन है?
श्री रवि कुमार और रघु कुमार इस Upstox Broker के Founder हैं। इन दोनों ने ही मिलकर इस कंपनी को बनाया था।
Upstox अकाउंट डिलीट कैसे करे?
Upstox का account delete करने तरीका अभी बहुत simple है। पहले Upstox के account को delete करने के लिए Upstox को mail करना पड़ता था। लेकिन अब ये प्रोसेस online हो चुकी है आपको बस एक email send करना होगा- support@upstox.com पर और यहाँ से आपको रिप्लाई मिल जाएगी।
Steps to close Upstox Account online –
Step 1 – Visit www.upstox.com and raise a ticket or Send an Email
Step 2 – Write the text about your concern
Step 3 – Send the Email and then you will get a link to the account closing form.