You are currently viewing ICICI Demat Account Opening Online [How to open Demat Account]

ICICI Demat Account Opening Online [How to open Demat Account]

ICICI Demat Account 2023 :- ICICI Bank Account Opening के बारे में तों सभी जानते है लेकिन क्या आप जानते है की ICICI Direct में अपना Demat Account कैसे खोल सकते है? (How to open your Demat Account in ICICI Direct) अगर नही, तों आज के इस article में हम तमाम बातों को समझेंगे की कोशिश करेंगे की आखिर ये icici direct demat account charges क्या है ? icici direct demat account close कैसे करते है ? और icici demat and trading account कैसे काम करती है।

ICICI Demat Account Opening के प्रोसेस को समझने से पहले हम ये समझ लेते है की आखिर ये Demat Account क्या होता है ? Demat Account शेयर बाज़ार में शेयर खरीद-बिक्री के किये बहुत जरुरी अकाउंट है जिसके द्वारा ही लोग शेयरों को खरीदते या बेचते है. जिस प्रकार लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते है ठीक उसी प्रकार लोग डीमैट अकाउंट में अपने शेयर और सिक्योरिटीज इलेक्ट्रॉनिक फार्म रखते है. Demat का पूरा नाम “Dematerialize” होता है

यदि आप आज शेयर बाजार (NSE OR BSE) या किसी अन्य सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो डीमैट अकाउंट जरुरी है. साथ ही साथ आपके द्वारा किए जाने वाले लेनदेन के electronic settlement के लिए डीमैट अकाउंट नंबर जरुरी है.

डीमैट अकाउंट तीन प्रकार के होते हैं – 1. रेगुलर अकाउंट 2. रिपेट्रिएबल अकाउंट 3. नॉन-रिपेट्रिएबल अकाउंट

ICICI Demat Account Opening Online

ICICI Bank भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान है। पहले पूरा नाम Industrial Credit and Investment Corporation of India है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इस Bank की देश भर में लगभग 4,882 शाखाएं हैं। ICICI Bank  द्वारा लॉन्च, ICICI Direct भारत में एक बहुत ही बड़ा service broker है। यह शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अपने investor clients को ICICI Demat Account प्रदान करता है।

Leave a Reply