You are currently viewing HDFC Life Click 2 Protect Plus – Review [In Hindi/English]
HDFC Life Click 2 Protect Plus

HDFC Life Click 2 Protect Plus – Review [In Hindi/English]

सबसे पहले समझ लेते है Term Plan क्या होता है ? Term Insurance Plan (जैसे की HDFC Life Click 2 Protect Plus )के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपके नही रहने पर, आपके Family के लिए पैसे की और रोटी, कपड़ा और मकान आदि की आवश्यकता पूरी होती रहे, या यु बोले की Term Plan को Policyholder के  ना रहने पर उसके Family को जो क्षति हुयी है उसके पूर्ति करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Term Insurance Plan सभी लोगो के लिए जरुरी होता है।

इस article में हम HDFC Life Click 2 Protect Plus के बारे में Review मतलब डिटेल में बताने जा रहे है । इसमें हम समझेंगे की –

HDFC Life Click 2 Protect Plus

  1. इस Plan की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं? (What are the key features of this plan?)
  2. इस Plan का उद्देश्य क्या है? (What is the aim of this plan?)
  3. HDFC Life Click 2 Protect Plus के क्या लाभ हैं? (What are the benefits?) और भी

HDFC Life Click 2 Protect Plus Plan एक Traditional और Non-Participating Term Insurance Plan है. जो सस्ती कीमत पर ज्यादा से ज्यादा कवरेज देता है। HDFC click to protect अपने Policyholder को उनके choice के अनुसार उनको cover options देता है। जैसे की –

  • Life Option: जो मरने के बाद एक ही बार पैसे देता है |
  • Extra Life Option: जो accident के कारण मृत्यु पर अतिरिक्त एक ही बार पैसे देता है ।
  • Income option: Sum Assured का पैसा तो मरने के बाद मिलता ही मिलता है उसके बाद भी 15 साल से अधिक तक हर महीने कुछ राशि मिलता रहता है ।
  • Income Plus option: इस Option में, Nominee को Policyholder के ना रहने के बाद Sum Assured के साथ-साथ family को 10 साल की अवधि के लिए Monthly income का भुगतान करता है। और इसमें Sum Assured के 0.5% हर महीने 10 वर्षों तक मिलता रहता है।   
  • Life Stage Protection feature के साथ आप बिना मेडिकल के अपना बीमा कवर बढ़ा सकते हैं ।
  • इसमें 75 वर्ष की उम्र तक Insurance cover उपलब्ध है।
  • और साथ में Tax benefit भी पा सकते है ।

What is the aim of this plan? (इस Plan का उद्देश्य क्या है?)

यह Plan पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय Policyholder की मरने की unfortunate स्थिति में benefit amount देती है। यह राशि आपके परिवार को किसी भी बकाया कर्ज का भुगतान करने या दिन-प्रतिदिन के खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी, इस प्रकार आपके family की financial चिंताओं को कम करेगी।

What are the plan options?

Plan Option Cover
Life OptionDeath Benefit
Extra Life Option:Death Benefit + Accidental Death Benefit
Income option:Part of the Death benefit is a Lump sum with the remaining payable in form of monthly income over a period of 15 years.
Income Plus option:100% of Sum Assured is paid on death and a monthly income equal to 0.5% of Sum
Assured becomes payable for a period of 10 years. The monthly income can be level
or increasing at 10% p.a. as chosen by the policyholder.

Who can apply? (HDFC Life Click 2 Protect Plus को कौन आवेदन कर सकता है?)

HDFC Click 2 Protect का फायदा उठाने के लिए आपका उम्र कम से कम (Minimum Entry Age)18 साल और ज्यादा से ज्यादा (Maximum Entry Age) 65 साल के बीच में होने चाहिए। इस Policy का Maximum Maturity Age, 75 years रखा गया है ।   

What are the benefits? (HDFC Life Click 2 Protect Plus के क्या लाभ हैं?)

HDFC Life Click 2 Protect Plus के अनुसार सभी विकल्पों के तहत death की घटना को कवर करती है। इसके अलावे Extra Life Option के तहत accidental death के मामले में Extra benefit भी दिया जाता है।

इस Plan में Life Option के तहत Life Stage Protection फीचर के जरिए आपके कवर को बढ़ाने का अवसर भी मिलता है। Extra benefit तभी मिलेगा जब आपने सभी due premiums को भर दिया हो ।

1. Death benefit (मृत्यु का लाभ)

Policy के दौरान अगर Policyholder की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में, Nominee को नीचे दिए गये Benefit मिलेगा –

1.अगर Policyholder की Single Premium Policies है तो Nominee को Single Premium का या तो 125% मिलेगा या तो Sum Assured का Amount मिलेगा। इनमे से जो भी Highest हो वो मिल जायेगा।

2.अगर Policyholder की Single Premium Policies के अलावा कोई दूसरी है तो Nominee को annualized premium का 10 times मिलेगा या Sum Assured का Amount मिलेगा या अभी तक (मरने से पहले) जितने भी premiums paid किये है उसका 105% मिलेगा। इन तीनों में जो भी Highest हो । 

2. Maturity benefit

Policy अवधि के अंत तक जीवित रहने पर कोई Benefit नहीं मिलेगा।

3. Life Stage Protection

Frequently Asked Questions

✅ इस product के लिए कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?

इस Product के साथ 4 Plan options उपलब्ध हैं –

  1. Life Option
  2. Extra Life Option
  3. Income option
  4. Income Plus option

HDFC Life Click 2 Protect Life Insurance Plan ही क्यों?

यह Plan पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय Policyholder की मरने की unfortunate स्थिति में benefit amount देती है। इस Plan में Life Option के तहत Life Stage Protection फीचर के जरिए आपके कवर को बढ़ाने का अवसर भी मिलता है।

Leave a Reply