Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply– आज कल किसी भी Universities में admission लेना हो या pension schemes के लिये apply करना हो या कोई Government jobs चाहिए हो, तो Income Certificate यानि आय प्रमाण की जरुरत पड़ती है इसलिए हमे ये जानना जरुरी हो जाता है की Uttar Pradesh Income Certificate क्या है? UP Income Certificate का क्या लाभ है? उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिये कौन कौन DOCUMENT की जरुरत है? Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply 2022 कैसे करें? उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र का आवेदन कैसे करे?
इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिये कैसे आवेदन करे या उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहे है। दोस्तों अगर आप Uttar Pradesh निवासी है। तो आप इस ARTICLE से समझ सकते है की किस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन उत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र आवेदन कर सकते है।
इस लेख में Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply 2022 in Hindi से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी विस्तार से दी गयी है। इसलिए UP Income Certificate से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस Article को अंत तक पढ़िए।
up income certificate apply online in hindi
सबसे पहले समझते है की Income Certificate क्या है?
Uttar Pradesh Income Certificate क्या है?
Income Certificate या आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार के तहत जारी किये जाने वाला एक Authorized Document होता है, जो व्यक्ति द्वारा सभी स्रोतों से प्राप्त की जाने वाली वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। यह Document 3 साल के लिए राज्य द्वारा जारी किया जाता है।
Income Certificate की जरुरत क्यों पड़ती है?
बहुत से सरकारी योजना के लिए आय प्रमाण पत्र यानी इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) की जरूरत पड़ती है. इस सर्टिफिकेट से यह पता चलता है कि व्यक्ति पूरे साल में कितना कमाता है।
- विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए। – For admission to universities.
- पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए। – To apply for pension schemes.
- सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए। – To apply for Government jobs.
- अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए। – To apply for other Government schemes.
- स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी इस Document का इस्तेमाल करते है।
आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)
कुछ चीजे आपको आपने पास रखने होंगे अगर आपको Income Certificate के लिए Apply करना हो –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्व-घोषणा पत्र – Individual’s self-declaration
- राशन कार्ड की कॉपी – Copy of ration card
- वेतन पर्ची – Salary slip
- पहचान पत्र – Identity card (Voter id card, Aadhaar card)
- बिजली का बिल – Electricity bill
- ग्राम प्रधान या पार्षद के माध्यम से प्रमाणित किया गया फॉर्म
- 10th का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply 2023 in Hindi
Name of State | Uttar Pradesh |
Form | Income Certificate |
Mode | Online Apply |
Age Limit | |
Beneficiary | citizens of the state |
Official Website | edistrict.up.gov.in |
उत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करे – Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply 2022
Frequently Asked Questions (FAQ)
आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए 2022?
देश मैं उपलब्ध विभिन्न परिवारों की मासिक और सालाना आय को दर्शाने के लिए सरकार द्वारा लोगों के आय प्रमाण पत्र बनवाए जाते हैं। आवेदनकर्ता या उसके माता-पिता की सभी स्रोतों से मिलाकर सालाना आय लगभग ₹40000 से लेकर ₹60000 के बीच होनी चाहिए। यदि सभी सूत्रों को मिलाकर आपकी आए इससे कम है तो आपको इनकम सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है।
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
पासपोर्ट साइज फोटो
स्व-घोषणा पत्र
राशन कार्ड की कॉपी
वेतन पर्ची
पहचान पत्र (Voter id card, Aadhaar card)
बिजली का बिल
ग्राम प्रधान या पार्षद के माध्यम से प्रमाणित किया गया फॉर्म
10th का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र कैसे चेक करे?
आय प्रमाण पत्र बना है की नही ये चेअक करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश के e-district वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद ” आवेदन की स्थिति “ पर क्लिक करना होगा

जैसे ही वह क्लिक करोगे आपसे आय प्रमाण पत्र का application number माँगा जायेगा वहाँ पर application number डालकर अपना आय प्रमाण पत्र कैसे चेक कर सकते है

आय प्रमाण पत्र कितने तरीके से बनाया जा सकता है ?
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो ही तरीके हैं.
आय प्रमाण कितने समय के लिए होता है?
Income Certificate तीन साल के लिए Valid होता है 3 साल के बाद खुद ही cancel हो जाता है उसके बाद आपको renew कराना होता है
इनकम सर्टिफिकेट के क्या फायदे हैं?
बहुत से सरकारी योजना के लिए आय प्रमाण पत्र यानी इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) की जरूरत पड़ती है. इस सर्टिफिकेट से यह पता चलता है कि व्यक्ति पूरे साल में कितना कमाता है.
- विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए। – For admission to universities.
- पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए। – To apply for pension schemes.
- सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए। – To apply for Government jobs.
- अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए। – To apply for other Government schemes.
आयु प्रमाण पत्र क्या होता है?
Income Certificate को ही हिंदी में आयु प्रमाण पत्र कहा जाता है।