You are currently viewing What is Cryptocurrency? – क्रिप्टोकरंसी क्या है?
What is Cryptocurrency?

What is Cryptocurrency? – क्रिप्टोकरंसी क्या है?

क्या आप जानते हैं Cryptocurrency, फ्यूचर की करेंसी होने वाली है। जिस तरीके से इंटरनेट ने इंफॉर्मेशन की दुनिया में एक रिवॉल्यूशन लाया है वैसा ही, एक रिवॉल्यूशन कैश और बैंकिंग स्ट्रक्चर में आने वाला है। आने वाले दिनों में यह सब संभव होगा, क्योंकि एक क्रिप्टोकरंसी के नाम से हमारे आसपास बहुत बड़ा System है, जो पूरी तरीके से रिवॉल्यूशन ला सकता है।

आज से 2 हजार साल पहले की बात करू, तो हमे पेपर नोट के बारे में पता नही था। बाद में हमारे आवश्यकता के अनुसार ये सब संभव हो गया। ठीक उसी प्रकार हम भी अभी क्रिप्टोकरंसी से अनजान है।

अब ये बात समझने की जरुरत है की क्रिप्टोकरंसी क्या है? (What is Cryptocurrency) क्या यह एक जुआ तो नही ? Why Cryptocurrency ? – (क्रिप्टोकरंसी ही क्यू?) ? तों आज के इस article में हम तमाम बातों को समझेंगे। सबसे पहले हम समझते है की ये Cryptocurrency क्या है?

What is Cryptocurrency ? – (क्रिप्टोकरंसी क्या है?)

पिछले कुछ सालों की बात करें तो Cryptocurrency की Popularity कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। हर कोई जानना चाहता है की क्रिप्टोकरंसी है क्या? सबसे पहले शुरू करते हैं, कि क्रिप्टोकरंसी का मतलब क्या होता है ? (What is Cryptocurrency?) तो Crypto + currency = Crypto (क्रिप्टो) का मतलब होता है- Anonymous  या छिपा या जो अपनी पूरी identity को छिपा कर रखे और Currency (करेंसी) का मतलब होता है पैसा

पैसा शब्द इतना छोटा शब्द नही है। इसको समझना बहुत जरुरी है की आखिर ये पैसा क्या है? और ये काम कैसे करता है ? इसको हम बाद में समझेंगे।  

आमतौर पर Cryptocurrency एक तरह का डिजिटल पैसा है, जिसे आप छू तो नहीं सकते, लेकिन अपने पास रख सकते हैं. मतलब यह Money का एक Digital रूप है। यह किसी सिक्के या नोट की तरह Solid रूप में आपकी जेब में नहीं होता जैसे की डॉलर या रूपये होता है। यह पूरी तरह से Online होता है।

यह किसी बैंक के द्वारा नहीं चलाई जाती या यु बोले की किसी देश की अथॉरिटी के द्वारा नही चलाई जाती। अगर आप इस डिजिटल पैसा से कोई चीज खरीदे या बेचे तो उस पर कोई भी middle man नहीं होता है। ये सब एक कोड के तहत चलता है जिसका नाम है ब्लॉकचेन ब्लॉक

What is Money (पैसा क्या है?)

What is Loan? – लोन क्या होता है ?

What is Gold Loan (गोल्ड लोन) : Get Loan Against Gold

Why Cryptocurrency ? – (क्रिप्टोकरंसी ही क्यू?)

30 हजार साल से हमारे पूर्वज Trade(व्यपार) करते आ रहे हैं।  ट्रेड से ही एक Civilization की शुरुआत हुई जब भी Business करते है तो हमे कोई खाता रखने की जरुरत पड़ती है क्युकी कौन किसको क्या दिया? और क्या लिया? इसका एक लेखा-जोखा होना बहुत जरुरी होता है। मान लीजिये X ने Y को kg 1 चीनी दिया तो X को दिए हुयी चीज याद रखने के लिए किसी खाता की जरुरत पड़ेगी।

लेकिन खाता बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसको जब गवर्नमेंट (पहले राजा हुआ करते थे) हो या कोई भी सेंट्रलाइज्ड बॉडी है, वह बोलता है कि आप मुझ पर भरोसा  करो मै यह खाता आपके लिए रखता हूं तो इस तरह पेपर नोट चलन में आता है। लेकिन आपको क्या लगता है, ये पेपर नोट आज इस दौर में सही है? तों इसका उतर होगा, नही। क्युकी इसके रख-रखाव में कोई न कोई तीसरी पार्टी आ ही जाती है और इस Process को लम्बी कर देती है जिससे Problem Create हो जाती है।

अब इससे निजत पाने के लिए एक ऐसा Currency होनी चाहिए जिसको एक दुसरे को Transfer करने में आसानी हो और ये सब खूबी Cryptocurrency में है। जिसको एक wallet से दुसरे wallet में आसानी से भेजा जा सकता है।

How does Cryptocurrency work finance bazaar

Cryptocurrency कैसे काम करती है ?

इन्हें ब्लॉकचेन सॉफ़्टवेयर के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ब्लॉकचेन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्की किसी भी चीज को Digital बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है। ये Digital Currency encrypted यानी Coded होती हैं। इसे एक decentralized system के जरिए manage किया जाता है। इसमें प्रत्येक लेन-देन का digital signature द्वारा वेरिफिकेशन होता है और cryptography की मदद से इसका रिकॉर्ड रखा जाता है।

Cryptocurrency Mininig :-

What is Cryptocurrency in Hindi (Cryptocurrency Mining क्या है) माइनर्स क्रिप्टोकरेंसी ecosystem का एक important हिस्सा हैं। ये माइनर्स ही Cryptocurrency की Mininig करते है माइनिंग के दौरान, कंप्यूटर Complex Mathematical Equations को Solve करते हैं। हर कोड को crack करने वाला पहला coder transaction को authorize करने में सक्षम होता है और इसी काम के बदले में, माइनर्स को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में Reward दिया जाता है और इसे क्रिप्टो माइनिंग (Cryptocurrency Mininig) कहा जाता है। जब Crypto की Mininig होती है तो कंप्यूटर द्वारा बहुत एनर्जी Consume होती है।

आप माइनिंग कैसे शुरू कर सकते हैं?

Step 1 :- सबसे पहले, आपको एक high performance वाले कंप्यूटर की व्यवस्था करनी होगी. आप अधिकतर हार्डवेयर Amazon पर खरीद सकते हैं।

Step 2 :- निःशुल्क बिटकॉइन माइनिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें फिर बिटकॉइन और अन्य लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वॉलेट बनाएं.

Step 3 :- एक बार ऐसा करने के बाद, ज्यादा लाभ के लिए Mining Pool में शामिल होंना पड़ेगा. ये Pool, माइनर्स का एक ग्रुप हैं जो अपनी mining power को बढ़ाने के लिए अपने Resources को साथ में जोड़ते हैं. माइनिंग से generate profit को pool में सभी members में एक समान रूप से Divide कर दिया जाता है.

Next Topic ………………..

  • What are cryptocurrency simple words?
  • What is the main purpose of cryptocurrency?
  • Is cryptocurrency safe?
  • Can cryptocurrency be converted to cash?
  • What are the disadvantages of cryptocurrency?
  • Is crypto real money?
  • How much should I invest in cryptocurrency?
  • What can I purchase with cryptocurrency?
  • What is a cryptocurrency mining
  • How long does it take to mine 1 Bitcoin?

     

Leave a Reply