You are currently viewing What is Money (पैसा क्या है?) – How does money Work)
Finance Bazaar

What is Money (पैसा क्या है?) – How does money Work)

पैसा (What is Money) के बारे में काफी ऐसी चीजें हैं, जो हमें कभी ना ही सिखाई गयी और ना ही बताई गई। जिससे की, हम पैसो के बारे में अच्छे से समझ सके। Nursery से लेकर Graduation तक, हमे केवल ऐसे चीजे बताई गयी जो शायद पुरे जीवन में कभी कभार ही काम आती है। पैसो के बारे में किसी क्लास में नही समझाया गया तों क्या हुआ, आज के इस Article में हम आपको समझायेंगे की आखिर ये पैसा किस चिड़िया का नाम है (What is Money)। मतलब पैसा किसे कहते है? पैसा क्या है? और ये कैसे कम करता है? तों चलिए शुरुआत से शुरू करते है।

Money को समझने से पहले मैं छोटा सा बैकग्राउंड देता हूं।  30 हजार साल से हमारे पूर्वज Trade(व्यपार) करते आ रहे हैं।  ट्रेड से ही एक Civilization की शुरुआत हुई जब भी Business करते है, तो हमे कोई खाता रखने की जरुरत पड़ती है। की कौन किसको क्या दिया और क्या लिया। मान लीजिये X ने Y को kg 1 चीनी दिया तो X को दिए हुयी चीज याद रखने के लिए किसी खाता की जरुरत पड़ेगी लेकिन खाता बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इसको जब गवर्नमेंट (पहले राजा हुआ करते थे) हो या कोई भी सेंट्रलाइज्ड बॉडी है. वह बोलता है कि आप मुझ पर भरोसा करो मै यह खाता आपके लिए रखता हूं तो इसको बोलते हैं पैसा(Money) इसी तरह पैसो की खोज हुयी।


What is Cryptocurrency ? – (क्रिप्टोकरंसी क्या है?)

What is Loan? – लोन क्या होता है ? Types of Loan in Hindi

What is Gold Loan (गोल्ड लोन) : Get Loan Against Gold


Evolution of Money
Evolution of Money

हमारे पूर्वजों ने बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए की वो क्या चीज है जो पैसा बन सकता है पहले के ज़माने में गेहूं, गाय, बैल को पैसा मानते थे यह सब करने के बाद लास्ट 5000 साल अगर आप देखेंगे तो उसमें एक ही चीज पैसा बना है वह है गोल्ड। गोल्ड को यूनिवर्सेली पैसे का दर्जा दिया गया।  

अब यहाँ एक प्रश्न उठता है की गोल्ड को ही Money क्यों माना गया? तों गोल्ड ही एक ऐसी चीज है जिसमें 4 प्रॉपर्टीज होती है। मतलब कोई की चीज जो पैसा बनती है। उसमें 5 प्रॉपर्टी होनी चाहिए –

  1. वह ड्यूरेबल होनी चाहिए.
  2. उसकी एक लिमिटेड सप्लाई होनी चाहिए – अगर आप पुरे धरती को खोद दोगे तो भी एक लिमिटेड गोल्ड मिलेगा. 
  3. उसका डिस्ट्रीब्यूशन फेयर होना चाहिए.
  4. यह लेन – देन में असान होना चाहिए.
  5. यह divide हो पाना चाहिए मतलब जिसको आसानी से तोडा जा सके जैसे 1 रूपये में 100 पैसे होते है.

इसमें से 4 प्रॉपर्टीज तो गोल्ड में होता ही है लेकिन पाचवा प्रॉपर्टीज, गोल्ड में नही होता है। इसलिए लास्ट 500 सालों में राजाओं ने और उसके बाद डेमोक्रेटिक गवर्नमेंट ने पेपर नोट का इजाद किया और बोला कि गोल्ड हमें दे दो और उसके बदले हम आपको पेपर नोट देंगे।  

आप अगर 100 साल पहले $100 का बिल देखते, तो उसके ऊपर यह लिखा था कि मैं इस बिल के धारक को $100 का गोल्ड प्रॉमिस करता हूं बीते कुछ सेंचुरी में काफी सारी प्रॉब्लम हो गई है जिसके वजह से हम गोल्ड स्टैंडर्ड से हट गए है। अभी आप डॉलर के नोट पढेंगे तो उस पर लिखा होगा कि मैं धारक को $100 देने का प्रॉमिस करता हूं लेकिन dollar का ही value अगर कम हो रही है उसे दस साल बाद $1 में, वो चीज नही खरीद पाएंगे जो आज खरीद रहे है इसी को हम Inflation कहते है।

Leave a Reply