You are currently viewing क्रेडिट कार्ड क्या है? Types of Credit Card in Hindi
What is Credit Card in Hindi

क्रेडिट कार्ड क्या है? Types of Credit Card in Hindi

क्रेडिटकार्ड को लेकर आये दिन हमारे पास बहुत सारे telecallers के call आते रहते है और वे हमे क्रेडिट कार्ड लेने के लिए फ़ोर्स करते है हमे ऑनलाइन साइट्स पर भी बहुत सारे क्रेडिट कार्ड के ऑफर मिलते है लेकिन अब ये सवाल उठता है की आखिर ये क्रेडिटकार्ड क्या होता है ? हमे ये Online Sites,  क्रेडिटकार्ड पर इतनी छुट क्यों देती है ? तों आईये अब हम समझते है कि Credit Card Kya Hota Hai?  Credit Card या  उधार कार्ड होता क्या है।

क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Credit Card in Hindi)

जिस तरीके से ATM Card, Debit Card होता है, उसी तरीके से क्रेडिट कार्ड(Credit Card) भी एक Card होता है। जिसको किसी Bank या Financial Institute द्वारा जारी किया जाता है। जिसकी एक प्री-सेट क्रेडिट लिमिट होती है। 

Debit Card तथा Credit Card में कुछ अंतर होता है Debit Card सीधे तौर से हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है। जिसमे पैसों की एक लिमिट होती है, मतलब जितने आपके अकाउंट में पैसे होंगे उतना ही आप Debit Card से निकाल या खर्च कर सकते है जबकि Credit Card में ऐसा नही होता ये सीधे तौर से हमारे बैंक अकाउंट से लिंक नही होता है। जब हमे Credit Card issue होता है तब बैंक हमारे credit score के अनुसार हमे एक लिमिट देता है उस लिमिट के अनुसार आप पैसे निकाल सकते है। 

Credit card बिल प्राप्त होने के बाद आपका बिना किसी Interest के कुछ Repayment अवधि के भीतर खर्च की गए राशी का Repayment कर सकते है। इस grade period के बाद आपके Balance पर Interest लगाया जाता है।

Debit Card तथा Credit Card में मुख्य अंतर 

जो भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है अगर वह समय पर अपने बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तों उसे एक interest charge, Payment करना पड़ता है जबकि डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओ के लिए ऐसा कोई ब्याज दर नहीं ली जाती है क्योंकि बैंक द्वारा कोई राशि उधार नहीं ली जाती है।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Credit Card in Hindi)

क्रेडिट कार्ड एक नहीं, बल्कि कई तरह के होते हैं। अगर आप इन सभी तरह के क्रेडिट कार्ड्स के बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपको अब बताने जा रहे है की Credit Card Types in Hindi

  1. जीरो एनुअल फी क्रेडिट कार्ड (zero Annual fee credit card)
  2. बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड (Balance transfer credit card)
  3. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स (Reward credit cards)
  4. लो इंट्रेस्ट क्रेडिट कार्ड (Low interest credit card)
  5. सिक्यॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स (Secured credit cards)
  6. ट्रवेल क्रेडिट कार्ड्स (Travel credit cards)
  7. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स (Shopping credit cards)

1.  जीरो एनुअल फी क्रेडिट कार्ड (zero Annual fee credit card)

कुछ बैंक हमें zero Annual fee क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते है मतलब इस प्रकार के credit card में कोई Annual fee नहीं लगता है यह  क्रेडिट कार्ड उन कस्टमर के लिए सही है जिनकी transaction बहुत कम होती है। 

2. बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड (Balance transfer credit card)

बैलेंस ट्रान्सफर का क्या मतलब होता है सबसे पहले ये जानने की कोशिश करते है  Balance Transfer का  यह मतबल होता है की आपके खाते के व्याज को High Annual Rate Of Interest, Charge करने वाले Financial Institutions से दुसरे में काफी कम APR के साथ Transfer करना है। 

3. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स (Reward credit cards)

Rewards credit cards कुछ हद तक ग्राहकों को Reward के रूप में Cash Back या Points देते है। मान लीजिये आपने किसी बैंक के Credit Card से किसी Shop पर 5000 रुपये का Shopping किया। अगर वह बैंक उस Product के हर 100 रुपये की खरीदारी पर आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट देता है। तो इस खरीदारी में आपने Credit Card पर 20 Rewards Point कमाए।

आप साल भर की Credit Card की कुल खरीदारी के हिसाब से जमा Rewards Point को इकट्ठा कर उसे भुगतान कर सकते हैं।

Types of Rewards Credit Cards

  •    ट्रेवल रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स
  •    दिनिंग / शॉपिंग रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड्स
  •     एंटरटेनमेंट रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड्स

Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट कैसे भुगतान कर सकते हैं?

सभी बैंक Credit Card के Rewards Point को भुगतान की अलग-अलग सुविधा देता है। जब आपके पास Credit Card के Rewards Point जमा होते हैं, तो आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा के हिसाब से इसी रिडीम कर सकते हैं।

4. लो इंट्रेस्ट क्रेडिट कार्ड (Low interest credit card)

5. सिक्यॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स (Secured credit cards)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, सिक्यॉर्ड क्रेडिट कार्ड,   Issue करने वाले बैंक में रखे गए Fixed Deposite के बदले में मिलने वाला Card है। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों को ही दिया जाता है, जिनका Cibil Score स्ट्रॉन्ग नहीं होता है या फिर Generate नहीं हुआ होता है।

इस कार्ड की Limit की बात करें तो ये Fixed Deposite(FD) का 75-80% तक होता है. इसका मतलब यह है कि अगर आपका FD 1 लाख रुपए का है तो Secure Card की लिमिट 75-80 हजार रुपए तक हो सकती है। इन Card पर बैंक का कंट्रोल होता है. ये इसलिए किया जाता है ताकि कोई व्यक्ति बैंक के साथ फ्रॉड ना कर सके।

6. ट्रवेल क्रेडिट कार्ड्स  (Travel credit cards)

7. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स (Shopping credit cards)

अगर आप भी online या offline Shopping करना पसंद करते है, तो Shopping credit cards आपके लिए एक अच्छा option है। रेगुलर क्रेडिट कार्ड के बजाय अगर आप शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स को उपयोग में लाये, तों यह आपके लिए मुनाफे का सौदा होगा क्युकी शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से आप बहुत सारे Rewards Point तथा special bonus पा सकते है। 

Leave a Reply