You are currently viewing HDFC Online Account Opening – HDFC Bank 2023 [Hindi/English]
HDFC Online Account Opening

HDFC Online Account Opening – HDFC Bank 2023 [Hindi/English]

इस कोरोना काल में आपको अपना खाता खोलने के लिए बैंको के जाने या पेपर वर्क करने की कोई जरुरत नहीं है अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक एकाउन्ट खोल सकते हैं वो भी कई फायदे के साथ – HDFC Online Account Opening

हम सभी जानते है की आज के इस दौर में लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल होना चाहते है, क्युकी अब सब कुछ डिजिटल हो रहा है, चाहे Shop हो या बैंक या खाने पीने की चीजे सब Online हो चुका है कोरोना काल में कोई नही चाहता है की उन्हें बैंक जाना पड़े |

इसलिए बहुत सारी Bank Company अब online हो चुकी है और Online Account Opening को बहुत ही आसान बना दिया है इसी में India की Top प्राइवेट बैंक, HDFC Bank में HDFC Online Account Opening के बारे में आपको बताने जा रहे है| अगर आप भी HDFC Bank में zero balance account खोलना चाहते है? तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़िए। 

HDFC Bank Account Opening – Zero Balance Account

आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और कुछ ही देर में एचडीएफसी बैंक में आपका बचत खाता खुल जाएगा। तो चलिए फिर देखते है की HDFC Bank में zero balance account कैसे खोले? 

HDFC Online Account Opening में   Zero Balance Account के साथ-साथ आपको मिलेगा एक रुपे डेबिट कार्ड, चेक बुक और Internet Banking, जोकि Courier द्वारा आपके पते पर पहुँचा दिया जायेगा।

दोस्तो मै काफी दिनों से HDFC Bank को  Use कर रहा हूँ, मै जब भी Online Shopping करता हु मुझे मेरे Credit Card पर  10% तक का Cashback मिलता है, जिससे मेरे लिए वो Product मार्किट से भी सस्ता पड जाता है तो दोस्तों आपको भी HDFC Bank में HDFC Online Account Opening खुलवाना चाहिए । एचडीएफसी अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, इस बारे में हम Step By Step आपको बताने जा रहे हैं :-  

HDFC Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?  – HDFC Online Account Opening

Step 1 :- HDFC Bank में HDFC Online Account Opening खोलने के लिए सबसे पहले आपको HDFC  बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा । इसके बाद सबसे निचे में आपको Open Instantly दिख जायेगा उस पर क्लिक करना होगा । जैसे निचे दिया गया है ।

Step 2 :- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Let’s Get Started खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड  या जन्म तिथि तथा ईमेल का Details  डालना पड़ेगा है और फिर निचे दिए गये बॉक्स में कैप्चा को भरना होगा है और Consent पर टिक लगा कर Proceed पर क्लिक करना होगा है।

Step 3:- इसके बाद आपके Mobile पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा। आपको उसे डाल कर फिर Proceed पर क्लिक करना होगा।

Step 4:- जब एक बार OTP Conform हो जायेगा, तो KYC Document के लिए पूछेगा । KYC Document के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड आदि Document होने चाहिए । video KYC के लिए आप आधार कार्ड को चुन ले ।

इसके बाद आपको agree पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।

HDFC Life Click 2 Protect Plus – HDFC Life Insurance

Step 5:-इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को Verify करवाना होगा। आपको आधार कार्ड को Verify करने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे। पहले ऑप्शन से आप अपने आधार कार्ड को OTP के द्वारा Verify करवा सकते है या आप अपने आधार कार्ड को scan के द्वारा Verify करा सकते है । इसके बाद यहाँ request verfication code पर क्लिक करना है और आधार ओटीपी डालना है और confirm पर टिक करके proceed करना है।

Step 6:- इसके बाद आपको Account and Branch Selection करना होगा। यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे- Savings Account, Corporate Salary Account और Current Account for individual। यह सबसे जरुरी स्टेप है आपको पता होना चाहिए की आपको कौनसा अकाउंट खुलवाना है।

HDFC Online Account Opening :- Savings Account में 6 ऑप्शन मिलेंगे। Regular Savings, Savings Max, Senior Citizen, Women Savings, Digisave Youth और Savings Farmer– मैं यहाँ पर सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहता हूँ तो मैं सेविंग अकाउंट पर क्लिक करता हूँ।

Step 7:- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा – Account and Branch Selection। यहाँ पर आपको, अपनी State और City सेलेक्ट करना होगा और अपनी नज़दीकी ब्रांच का नाम डालना होगा, जिस भी ब्रांच में आप अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है। इसके बाद PROCEED पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Step 8:-इसके बाद आपको अपनी Personal Details भरनी है। Personal Details आपको अपनी Recent फोटो अपलोड करनी होगी इसके बाद आपको यहाँ पर अपना नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि डालनी होगी।

इसके बाद आपको, अपना मैरिटल स्टेटस बताना होगा की आप Married है या Unmarried। इसके बाद आपको अपने पिता का नाम और माता का नाम डालना होगा। इसके बाद आपको यहाँ 3 ऑप्शन मिलेंगे आपको तीनो को enable कर दे ।

इसके बाद आपसे और भी DETAILS माँगा जायेगा जैसे पैन कार्ड । पैन कार्ड नंबर डालना होगा और निचे पैन कार्ड की फोटो अपलोड भी करनी है। सारी पर्सनल डिटेल डालने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है। HDFC Online Account Opening

Step 9:- इसके बाद आपको अपनी Address Details भरनी है। सबसे ऊपर residence type का ऑप्शन आ रहा है आपको इसमें 4 ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस घर में रहते हो वह फॅमिली का है या किसी कंपनी ने दिया है, अपना घर है या फिर आप किराए के घर में रहते है। जैसा भी आपका निवास का प्रकार है आपको उसे चुनना है।

इसके बाद आपको यहाँ अपना पूरा घर का पता डालना है जैसे हाउस नंबर, रोड नंबर, लैंडमार्क, स्टेट, सिटी, पिनकोड आदि।

Step 10:- इसके बाद आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन मिलेंगे। Mailling और Permanent, अगर यह आपका Permanent एड्रेस है तो आपको इस पर टिक करना है और निचे Mailing Address डालना है। अगर आपका मैलिंग एड्रेस भी यही है तो फिर आपको दोनों पर टिक करना है और continue पर क्लिक करना है।

MAILING ADDRESS

Step 11:- इसके बाद आपको Occupation details डालनी है की आप काम क्या करते है। सबसे पहले आपसे Occupation TYPE पूछा जायेगा उसके बाद Employer name, Employer category, source of funds कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप जो भी काम करते है आपको वह सेलेक्ट करना है और continue पर क्लिक करना है।

Step 12:- इसके बाद Upload document में आपसे पूछा जाएगा की आप आधार कार्ड सिर्फ आईडी प्रूफ के लिए देना चाहते है या आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दोनों के लिए देना चाहते है। अगर आप only id proof पर क्लिक करते है तो फिर आपको एड्रेस प्रूफ डालना होगा। लेकिन मैं यहाँ पर Id and address proof पर क्लिक करता हूँ। उसके बाद आधार कार्ड के दोनों side का फोटो दे दे |

Step 13:- इसके बाद आपको Nominee Details भरनी है। सबसे पहले आपको नॉमिनी का नाम डालना है और फिर आपको यहाँ relationship with depositor में आपका नॉमिनी के साथ क्या सम्बन्ध है उसे चुनना है। इसके बाद नॉमिनी की जन्म तिथि डालनी है। इसके बाद आपको नॉमिनी का एड्रेस डालना है।

Step 14:- Last में आपसे Extended KYC पुछा जायेगा जिसमे आपको स्टेट ऑफ़ बिर्थ तथा सिटी ऑफ़ बिर्थ FILL कर आप SUBMIT बॉटम पर Click कर दे

इसके बाद आपको ACCOUNT NUMBER तथा IFSC Code मिल जायेगा उसके बाद आप मोबाइल से अपना विडियो KYC कर ले | Video KYC करने के 7 दिन बाद आपके पते पर आपका Passbook, ATM तथा Cheakbook मिल जायेगा | HDFC Online Account Opening

Leave a Reply