You are currently viewing What is Gold Loan (गोल्ड लोन) : Get Loan Against Gold

What is Gold Loan (गोल्ड लोन) : Get Loan Against Gold

क्या आपको पता है की आपके पास जो Gold है उसको Use करके आप लोन भी ले सकते है आज के इस article हम बात करेंगे की ये Gold Loan (गोल्ड लोन) क्या है? (What is Gold Loan) मतलब ये  Gold Loan होता क्या है? Gold Loan कैसे मिलता है ? और Loan के फायदे और नुकसान क्या है ?

गोल्ड लोन एक तरह का Secured Loan होता है, जिसे आम तौर पर सोना को देकर लिया हुआ Loan कहा जाता है । अगर आपके पास Gold है और आप चाहते है की आपको Loan मिले तो आपके लिए ये बहुत ही Easy Task है, क्युकी गोल्ड के through लोन लेते समय आपसे Credit Score नही माँगा जाता।

इस loan में बैंक आपके सोने को Guarantee के तौर पर रख लेती है। बैंक आपसे Interest Rate वसूलते हैं, और एक बार जब आप पूरा Loan चुका देते हैं, तो बैंक आपके आभूषण मतलब सोने को वापस कर देता है।

Gold Loan कैसे मिलता है ?

अगर आपके पास 1 लाख रूपये का Gold है और आप चाहते है की उस पैसे के बदले आपको लोन मिले तो आपको केवल Gold के 75% Value तक का आपको लोन मिल सकता है । ‘Banks या NBFCs (Non-Banking Financial Company) से लोन ले सकते हैं। बैंक बेहतर ब्याज दर दे सकता है जबकि, NBFCs ज्यादा मात्रा में उधार दे सकते हैं।

लोन लेने से पहले सभी बैंकों तथा NBFCs को अच्छे तरह जांच लें कि कहां कम ब्याज पर लोन मिल सकता है, इससे आपको काफी फायदा होगा।

देखिये, बैंक तथा NBFCs की बात किया जाए तों इसमें काफी अंतर होता है। NBFC सोने के बदले लोन देते हैं, वे जल्दी और तुरंत लोन दे सकते हैं। जबकि Gold Loan किसी भी बैंक की Website तथा Mobile App के जरिये से ऑनलाइन लिया जा सकता है।

निचे दिए गये कुछ बैकों के नाम है यहाँ से भी Compare कर सकते है।

Name of the BankInterest RateLoan Amount
ICICI Bank Gold Loan11.88% p.a.
Muthoot Gold Loan12% p.a. to 26% p.a.Rs.1,500
SBI Gold Loan7.00% p.a.Rs.20,000 to Rs.50 lakh
Manappuram Gold Loan6.9 % p.a. (Effective)
IIFL  Gold Loan9.48 % p.a.
Kotak Mahindra Gold Loan10.00% p.a. – 17.00% p.a.Rs.20,000 to Rs.1.5 crore
Canara Bank Gold Loan7.35% p.a.Rs.5,000 to Rs.35 lakh

Why Gold Loan ? (गोल्ड लोन लेने के क्या क्या फ़ायदे हैं?) 

अगर आपको Short Term के लिए पैसे की जरुरत है मान लीजिए आपको 1 या 2 साल के लिए पैसा चाहिए तो आप गोल्डन के साथ जा सकते हैं वैसे गोल्ड लोन का Maximum Period  3 से 4 साल का ही होता है और  इस Loan पर बहुत ज्यादा बड़े amount नहीं मिलता है।  इस लोन के ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है।

  1. हमारे साथ अगर कोई emergency requirement आती है जैसे की business में Loss हो गया या कोई सी भी छोटी Problem हो, तो Definitely हमे गोल्ड लोन लेना चाहिए

Gold Loan या Prsonal Loan कौन बेहतर ?

Emergency में पैसे की जरूरत पड़े तो Gold Loan , Prsonal Loan लेने से बेहतर है। क्युकी Gold Loan में Security रहने की वजह से यह कम Interest Rate पर मिल जाता है।

लोन लेने के बाद डिफ़ॉल्ट की संभावना भी रहती है, इसलिए ऐसी Condition में Lender क्या एक्शन ले सकता है, इसका ध्यान रखना चाहिए।

<!–- /stk-start:posts/template –->
<!–- /stk-end:post/template –->

Leave a Reply